Home Entertainment पद्मावत और पैडमैन की बॉक्स ऑफिस पर होगी दिलचस्प टक्कर

पद्मावत और पैडमैन की बॉक्स ऑफिस पर होगी दिलचस्प टक्कर

पद्मावती नही, पद्मावत होगी रिलीज

मुंबई। बहुचर्चित फिल्म पद्मावती अब पद्मावत के नाम से 25 जनवरी को रिलीज होगी। बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की पैडमैन से होगी। कहतें हैं कि राजपूतो की करणी सेना और सेंसर बोर्ड के बीच चली लम्बी रस्सा कस्सी के बाद फिल्म का नाम बदल कर उसे रिलीज करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, फिल्म का नाम बदलन के साथ ही इसमें कई कट्स भी लगाए गए हैं।

https://youtu.be/14Irjby80Fs

बता दें कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में है। फिल्म को लेकर विवाद इसलिए छिड़ा था, क्योंकि करणी सेना का आरोप था कि मूवी में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं। जबकि फिल्म की टीम ने इस बात से साफ इंकार किया था।
बहरहाल, पैडमैन और पद्मावत की टक्कर को लेकर अक्षय कुमार बिल्कुल परेशान नहीं है। अक्षय कुमार ने कहा, फिल्म पद्मावती के साथ यदि हमारी फिल्म रिलीज़ हो रही है तो मुझे इसमें किसी भी तरह का कोई कॉम्पिटिशन नजर नहीं आता। 26 जनवरी बहुत बड़ा दिन है और हफ्ता भी बड़ा है, दोनों फिल्में आ सकती हैं। हर फिल्म का अपना अधिकार होता है, जब चाहे तब रिलीज़ हो सकती है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version