Home Sports दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब की प्रतिष्ठा दांव पर

​संतोष कुमार गुप्ता

मोहाली। ऐसा नही है कि आइपीएल-10 मे दिल्ली ने खराब प्रदर्शन किया है। प्रतिभावान खिलाड़ियो के दम पर दिल्ली ने सबका दिल जीता है। किंतु मैच लगातार हार रही है। पिछले चार मैचों में लगातार मिली हार के बाद पस्त दिल्ली डेयरडेविल्स की कोशिश किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग आइपीएल 10 में रविवार को होने वाले मैच में फिर से विजयी शुरुआत की होगा। वहीं, दूसरी ओर अपने अच्छे फॉर्म से लड़खड़ाकर 8 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंची पंजाब का लक्ष्य दिल्ली से अपनी हार का बदला लेने का होगा। दोनों टीमें रविवार को दिन में चार बजे आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।
इससे पहले इस सीजन के 15वें मैच में दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 51 रनों से हराया था। पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में दिल्ली अपने पिछले मैच के अनुभव को एक बार फिर दोहराने की कोशिश करेगी। इस सीजन में खेले गए कुल 7 मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने वाली दिल्ली के पास संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं।

लेकिन पिछले कुछ मैचों में इन बल्लेबाजों का असर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर फीका रहा है। अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली 7 विकेट की हार दिल्ली की आंखे खोलने के लिए पर्याप्त है। पंजाब के खिलाफ अगले मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ दिल्ली के अच्छे गेंदबाजों क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन और कप्तान जहीर खान को भी दमखम दिखाना होगा।
दूसरी ओर पंजाब पर नजर डाली जाए, तो अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 26 रनों से मिली हार के बाद पंजाब की कोशिश एक बार फिर जीत की लय में आना है। इस लय के लिए टीम के बल्लेबाजों कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, मनन वोहरा, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा को और अधिक मेहनत करनी होगी, वहीं गेंदबाजों संदीप शर्मा, मोहित शर्मा तथा केसी करियप्पा को भी अपना प्रदर्शन सुधारना होगा। इसके अलावा पंजाब को दिल्ली के खिलाफ अपनी फील्डिंग भी मजबूत करनी होगी।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version