संतोष कुमार गुप्ता
हैदराबाद। आइपीएल-10 के महत्वपूर्ण मुकाबले मे डेविड वार्नर व युवराज सिंह के मेहनत पर पानी फेरते हुए राइजिंग सुपरजायंट पुणे ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। बांए हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट््स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान में शनिवार को 12 रन से मात देकर आईपीएल 10 के प्लेआफ के लिये अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली। पुणे ने आठ विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद को नौ विकेट पर 136 रन पर थाम लिया। पुणे की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गये हैं। पुणे ने इस जीत से प्लेआफ के लिये अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
दूसरी तरफ हैदराबाद को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 13 अंक हैं। गत चैंपियन हैदराबाद को प्लेआफ में पहुंचने के लिये अपने शोष बचे दोनों मैच जीतने होंगे। उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन पर पांच विकेट झटके। उन्होंने 20 वें ओवर में दूसरी गेंद पर बिपुल शर्मा (आठ ), तीसरी गेंद पर राशिद खान (तीन) और चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (शून्य) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली और हैदराबाद को मायूस कर दिया। उनादकट ने चार ओवर में एक ओवर मैडन भी फेंका। उन्होंने युवराज सिंह (47) और नमन ओझा (नौ) को विकेट भी लिया।
स्टोक्स ने झटके 3 विकेट
आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने चार ओवर में 30 रन देकर शुरुआती तीन विकेट झटके। स्टोक्स ने शिखर धवन (19), केन विलियम्सन (चार) और कप्तान डेविड वार्नर (40) को पवेलियन भेजा। वार्नर और युवराज को छोड़कर हैदराबाद का अन्य कोई बल्लेबाज चल नहीं पाया। वार्नर ने 34 गेंदों में 40 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि युवराज ने 43 गेंदों में 47 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये। शिखर ने 12 गेंदों में 19 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद की टीम 13 वें ओवर में वार्नर को गंवाने के बाद फिर रनगति बढ़ाने के लिये संघर्ष करती रही और उसे हार का सामना करना पड़ा।
This post was last modified on फ़रवरी 18, 2020 9:00 अपराह्न IST 21:00
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं की द्वितीय परीक्षा यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा… Read More
सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज़ हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' दर्शकों के दिलों पर… Read More
वोल्वो इंडिया अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने… Read More
पटना जिले के मसौढ़ी अंचल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां… Read More
मौसम में बदलाव के दौरान अक्सर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है।… Read More
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट… Read More