संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव निवासी समाजसेवी 67 वर्षीय महेश्वर प्रसाद सिंह का निधन शनिवार संध्या पोने छह बजे हो गई। वे आठ दिन पूर्व बीबी गंज मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पर रात्री में फर्श पर गिर पड़े थे, जिससे उनका ब्रेन हैम्रेज हो गया था। वे 2010 मे कस्टम एक्साईज इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके घर में पुत्र अंशु व तीन बेटियां आरती, डिन्की व बबली समेत भड़ा पुरा परिवार शोकाकुल है। उनके निधन से बड़े भाई केदारनाथ सिंह व भतीजा उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, नीपू व गुड्डू को काफी सदमा पहुंचा है। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रविवार को पैतृक आवास मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव मे की गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। निधन पर शोक की लहर है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.