मुजफ्फरपुर। नीतीश- मोदी का भंडाफोर, राजद चला गांव की ओर…। मीनापुर में राजद ने अपने इस महाअभियान का आगाज कर दिया है। चौदह रोज तक चलने वाली इस महाअभियान के प्रथम रोज सोमवार को राजद ने पैगम्बरपुर और चतुरसी पंचायत के गांवों में बैठक की और लोगो से संपर्क साधा।
महाअभियान के दौरान लोगो को संबोधित करते विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि नीतीश और मोदी की जोड़ी ने मिल कर राज्य के लोगो को ठगा है। बेरोजगार चरम पर है और महंगाई की मार से किसान हाहाकार कर रहें हैं। विधायक ने कहा कि सूबे में अपराधियों का राज है, महिलाओं पर अत्याचार बढ गयें हैं। दलित और अल्पसंख्यक डरे हुए है और नीतिश की सरकार मूक दर्शक बन कर बैठी हुई है।
विधायक ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार नोटबंदी, शराबबंदी, दहेजबंदी और बालूबंदी के अतिरिक्त और कुछ भी करने को तैयार नही है। कहा कि गरीबो को मिलने वाला राशन हो या पेंशन, सरकार ने इसमें जबरदस्त कटौती करके अपना गरीब बिरोधी चेहरा लोगो के सामने ला दिया है। किसानो को उचित मूल्य पर खाद और बीज नही मिल रहा है। गेंहू के क्रय केन्द्र से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक बिचौलिए हावी है।
इससे पहले पैगम्बरपुर में छोटेलाल यादव और चतुरसी में मो. रसीद की अध्यक्षता में महाअभियान को राजद नेता उमाशंकर सहनी, सच्चिदानन्द कुशवाहा, राजगीर राम, जवाहर राम, बिक्रांत यादव, सोनफी राय, मोइम अंसारी, पवन यादव, कमल बैठा, शंभू साह, लक्ष्मण चौधरी, मो. अलमुद्दीन आदि दो दर्जन से अधिक लोगो ने संबोधित किया है।
This post was published on मई 29, 2018 10:52
Election Commission of India ने बिहार में चल रहे Voter List Revision को लेकर अहम… Read More
आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद खास है। चंद्रमा आज दिनभर अपनी उच्च राशि… Read More
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार में मानसून सक्रिय रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग… Read More
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR NET 2025 की जून सेशन की City Intimation Slip… Read More
टीवी शो "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" में इस वक्त कई दिलचस्प मोड़ आ रहे… Read More
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आ रही हैं और राज्य में सियासी घमासान… Read More