Home Politics यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी जीत

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी जीत

16 में से 14 नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, सपा और कांग्रेस का सूफड़ा-साफ

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज कराके बिरोधियों को चारोखाने चित कर दिया है। बीजेपी ने 16 नगर निगमों में से 14 पर जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सूफड़ा-साफ हो गया है। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पर भी हुए चुनाव में बीजेपी 198 सीटों में से 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।

नगर निगम सीट

1. आगरा: नवीन जैन बीजेपी 2. कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय बीजेपी 3. झांसी: रामतीर्थ सिंहल बीजेपी 4. वाराणसी: मृदुला जयसवाल बीजेपी 5. इलाहाबाद: अभिलाषा गुप्ता नंदी बीजेपी 6. गोरखपुर: सीताराम जायसवाल बीजेपी 7. लखनऊ: संयुक्ता भाटिया बीजेपी 8. मथुरा: वृंदावन: डॉ मुकेश आर्य बीजेपी 9. फिरोजाबाद: नूतन राठौर बीजेपी 10 गाजियाबाद: आशा शर्मा बीजेपी 11. सहारनपुर: संजीव वालिया बीजेपी 12. मेरठ: सुनीता वर्मा बीएसपी 13. बरेली: उमेश गौतम बीजेपी 14. मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल बीजेपी 15. अलीगढ़: फुरकान बीएसपी, 16. अयोध्या: ऋषिकेश उपाध्याय बीजेपी ने बक्जा कर लिया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version