शिवहर। बिहार में अपराधी किस कदर बेलगाम हो चुकें हैं, इसका खुलाशा सुन कर यकीनन आप चौक जायेंगे। जीहां बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल दिखाते हुए दिन के उजाले में गन प्वाइंट पर पुलिस गश्ती का बोलेरो लूट कर बिहार में कानून के राज को जबरदस्त चुनौती दे दी है।
घटना, शिवहर जिले के पिपराही की है। जानकारी के मुाबिक शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन बदमाश एक स्कॉर्पियों से जा रहा था। पिपराही पुलिस की गश्ती दल ने जैसे ही स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, स्कॉर्पियों सवार बदमाशो ने पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और स्कॉर्पियो को घेर लिया। इस बीच मौका मिलते ही बदमाशो ने बड़ी चालकी से अपना स्कॉर्पियो को वहीं छोड़ कर वहां खड़ी पुलिस की बोलेरो को लेकर भागने लगे।
रुन्नीसैदपुर पुलिस से हुआ एनकाउंटर
इस बीच पुलिस का बोलेरो लेकर भाग रहे बदमाशो का शिवनगर बांध के समीप रुन्नीसैदपुर पुलिस से सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशो ने फिर से फायर खोल दिया। बदमाशो के द्वारा चलाई गई गोली समीप में खेल रहे एक आठ वर्षीय बच्चा को लगा और वह बुरी तरीके जख्मी हो गया। इसके बाद सभी बदमश पुलिस के बोलेरो से एनएच 77 के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर भागने लगे।
बेदौल ओपी पुलिस से भी हुआ एनकाउंटर
इस बीच औराई थाना के बेदौल के समीप बदमाशो का एक बार फिर से पुलिस का सामना हुआ। किंतु, पुलिस के अधिकारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशो ने बेदौल ओपी के प्रभारी आशीष पासवान को गन प्वाइंट पर ले लिया। ओपी प्रभारी के कनपटी पर पिस्तौल सटा देख सिपाही विलास कुमार ने जैसे ही अपना बंदूक उठाया कि बदमाशो ने पुलिस पर जबरदस्त फायर खोल कर पुलिस को भागने के लिए विवश कर दिया। बदमाशो के इस फायरिंग में सिपाही बाल बाल बच गये और गोली उनके पैर को छू कर निकल गई।
गोविंद पितौझिया में बोलेरो छोड़ बाइक लूट कर भागे बदमाश
पुलिस के अधिकारी कुछ भी समझ पाते इससे पहले बदमाश एक बार से भागने में सफल हो गया। किंतु, पुलिस के द्वारा पीछा होते देख बदमाशो ने कोआही के समीप एनएच 77 को छोड़ कर बोलेरो समेत गोविंद पितौझीया गांव की ओर भागने लगे। हालांकि, गांव की सकरे रास्ते में तेज गति से बोलेरो चलाना जब मुश्किल होने लगा तो बदमाशो ने ग्रामीण सड़क पर ही पुलिस की लूटी हुई बोलेरो छोड़ कर समीप के एक खाद दुकानदार सुदर्शन कुमार की ग्लैमर बाइक लूट ली और बाइक से भागने लगे। जबकि, बाकी बचे बदमाश पैदल ही भागने लगे।
छानबीन में जुटी दो जिला की पुलिस
बहरहाल, बदमाशो का पीछा कर रही पुलिस ने गोविंद पितौझिया से बोलेरो को बरामद कर लिया है। पुलिस को बरामद बोलोरो में रखा हुआ बदमाशो का एक बैग भी मिला है। घटनास्थल पर पुलिस के डॉग स्क्वायड की टीम समेत पुलिस की अन्य टीम छानबीन में जुट गई है। शिवहर और सीतामढ़ के आरक्षी अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में औराई और बेलसंड समेत कई थाना की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके बदमाशो की तलाशी में जुटे है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के कटरा पुलिस ने इस सिलसिले में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। फिलहाल, इस घटना की इलाके में जबरदस्त चर्चा है और बिहार में कानून के राज पर भी अब सवाल उठने लगे है।
This post was last modified on जून 16, 2018 11:52 पूर्वाह्न IST 11:52
UPI (Unified Payments Interface) आजकल भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला भुगतान तरीका बन… Read More
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड्स में एक नया ट्विस्ट देखने… Read More
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई हीरो ग्लैमर 125 की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो… Read More
25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया।… Read More
आधार कार्ड आजकल भारतीय नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना,… Read More
सैमसंग, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने 25 जुलाई 2025 को भारत में अपनी 7वीं जेनरेशन… Read More