25 करोड़ रुपये का है जहर
KKN लाइव न्यूज ब्यूरो। बिहार के अररिया में सांप के जहर के साथ तीन तस्कर पुलिस के हथ्थे चढ़ गए। बरामद जहर का मूल्य करीब 25 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुलेटप्रूफ दो जार में बंद सांप के विष को जब्त किया है। यह कार्रवाई नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के सिकटी पीरगंज के पास की है। सांप के विष को पश्चिम बंगाल के मालदह टाउन के तस्कर ने सिकटी में डिलीवर की थी। पकड़े गये तस्कर नरेश यादव और जितेंद्र यादव सिकटी थाना क्षेत्र के दहिपोरा मज़रख का रहनेवाला है। जबकि, नरेश यादव फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिल्की डुमरिया का रहने वाला है।
Article Contents
ऐसे हुई कारवाई
एसएसबी ने जब्त सांप के विष और गिरफ्तार तस्कर को वन विभाग के हवाले कर दिया है। एसएसबी 52वी बटालियन के कमांडेंट बिरेन्द्र कुमार बर्मा ने बताया है कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिलने के बाद सिकटी सीमा पर तैनात सी और डी कंपनी के जवानों ने संयुक्त रूप से पीरगंज इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पीरगंज के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से मेड इन फ्रांस मार्का का लेबल लगा सर्प विष से भरा दो जार बरामद किया गया।
पूछताछ में जुटे वन विभाग के अधिकारी
अंतराष्ट्रीय बाजार में इस विष की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। तीनों तस्कर एक मोटरसाइकिल से दो जार में विष लेकर जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि मालदह के नारायण साह उर्फ गोपाल दा ने उनलोगों को सांप के विष की डिलीवरी दी थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि भारतीय क्षेत्र में किसी अन्य को सांप विष देना था। इधर वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.