कृष्ण माधव सिंह
सीतामढ़ी। भारत नेपाल सीमा चौकीपर 51 वी बाहीनी सशस्त्र सीमा बल जी कम्पनी के उप निरक्षक लारा चंद के नेतृत्व में गश्ती दल ने भारत नेपाल स्तभ संख्या 300/6(4) पर मोटर साईकिल से आ रसे अपराधी को रोकना चाहा। लेकिन नही रूकने पर खदेड़ कर पकड़ा। पकड़े गए अपराधी मोहम्मद अमानत अली ग्राम- चांद पट्टी पोस्ट- हरारी दुलारपुर थाना – सुरसंड का रसने वाला है।उसके पास से एक पिस्चल ,4 जिन्दा कारतुस , एक मैगजिन, संदिग्ध बाइक व मोबाईल मिला। पिस्टल पर यूएसए व 7.65kf लिखा हुआ था। मौके पर कार्यवाहक कमाणडेडनवीन कुमार , हवलदार बजरंगी यादव, सिपाही शिववीर सिंह, देवेन्द्र बाह्णे व जितेन्द्र यादव मौजूद थे। अपराधी को भिठ्ठा ऑपी को सौप दिया गया है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.