“सभी प्रकार की खबरो का अपडेट पढ़ने के लिए प्लेस्टोर से KKN Live का एप डाउनलोड कर लें।”
काबुल। आातंकी संगठन आईएसआईएस का क्रूर चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। आईएस के आतंकियो ने अफगानिस्तान की राजधनी काबुल में आत्मघाटी विस्फोट करके 48 निर्दोश लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वही, 54 अन्य बूरी तरीके से जख्मी हो गयें हैं। घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
आतंकियो ने राजधनी काबुल में वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर को निशाना बनाकर कर रविवार को आत्मघाटी विस्फोट किया था। पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता वाहिद माजरो ने रविवार को हुए इस हमले की पुष्टि की है। अमाक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार इस विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्त नजिब दानिश ने कहा कि एक हमलावर पैदल ही सेंटर में आया। यहां पर आधिकारी इस साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर आईकार्ड जारी कर रहे थे। विस्फोट के फौरन बाद घटना की जगह की जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें एक महिला समेत चार लोगों के शव जमीन में पड़े हुए हैं और मौके पर एक कार क्षतिग्रस्त दिख रही है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.