धरना सभा
KKN न्यूज ब्यूरो। अगस्त क्रांति के मौके पर भाकपा ने 11 सूत्री मांगो को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, जुलूश निकाले और प्रखंड मुख्यालय पर धरनासभा किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की दलदल में आकंठ डूब चुका है। दलाली प्रथा यहां हावी है। जरुरतमंद ठोकरे खा रहे है। बीडीओ और सीओ समेत सभी बड़े अधिकारी शहर में रहते है और मुख्यालय में बना नव निर्मित आवासीय परिसार विरान पड़ा है।
वक्ताओं ने सरकार पर किसान और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए गांव में कोई तैयारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की आधारभूत ढ़ाचा चरमराई हुई है। सीएचसी में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर नहीं है। कहा कि प्रखंड अनुश्रवण समिति से सर्व सम्मत प्रस्ताव पास होने के बाद भी मीनापुर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नही होने से लोगो में आक्रोश है।
जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में सभा को अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, राम एकवाली राय, भिखारी प्रसाद यादव, प्रो. लक्ष्मीकांत, शंभूशरण ठाकुर, अवधेश पासवान व महेश चौधरी सहित कई अन्य लोगो ने संबोधित किया है।
बीडीओ को सौपा मांग पत्र
धरनासभा के बाद भाकपा ने बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौप दिया। इसमें मीनापुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने, पीड़ित परिवार को अनुदान देने, बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा देने, डीडीटी का छिड़काव करने, पशुचारा की व्यवस्था करने, बंचित परिवारों को राशन कार्ड देने, जन वितरण प्रणाली और विकास कार्यो में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को दूर करने की मांग शामिल है।
आजकल हमारी आंखों पर दबाव इतना बढ़ चुका है कि इन्हें स्वस्थ रखना और उनकी… Read More
आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) ने अपनी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए कई… Read More
मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त 2025 में अपनी सबसे लोकप्रिय और स्टाइलिश हैचबैक स्विफ्ट पर… Read More
अगर आप Samsung का फ्लिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए… Read More
15 अगस्त भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम… Read More
भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में बढ़ते… Read More