मुजफ्फरपुर के श्री गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही जलाभिषेक करना शुरू कर दिया है. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाया है ,सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों में खास भीड़ है l यह संख्या रात तक कई लाखों में पहुंचने की उम्मीद हैl
Article Contents
सावन का दूसरा सोमवार: भक्ति का सैलाब
सावन के दूसरे सोमवार को मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में रविवार की रात 12 बजते ही बाबा पर जलाभिषेक शुरू हो गया, लाखों कांवरियों ने रात से ही बाबा पर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था l
सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा गरीबनाथ के दरबार में अद्भुत भक्ति देखने को मिली. वैशाली जिले के बिठौली निवासी सन्नी कुमार अपने परिवार और विश्व कल्याण की भावना के साथ पहलेजा से 85 किलोमीटर पैदल चले l वे 80 लीटर जल लेकर बाबा गरीबनाथ की नगरी पहुंचे. उन्होंने यह सफर 4 दिनों में पूरा किया l
बाबा गरीबनाथ मंदिर: बिहार का देवघर
मुजफ्फरपुर का बाबा गरीबनाथ मंदिर जिसे बिहार का देवघर भी कहते हैं, वहां दूसरे सोमवार पर यह अनुमान है कि कांवरियों और स्थानीय शिव भक्तों को मिलाकर लगभग 1.5 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक कर चुके हैंl
बाबा गरीबनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से सोमवार को दोपहर 2 बजे तक बाबा पर जलाभिषेक किया जाएगा l इस दौरान शिव भक्त मंदिर के बाहर लगी एलईडी (LED) के माध्यम से बाबा के दर्शन कर पाएंगे l
रविवार की रात 10 बजे के बाद पहलेजा से जलबोझी किए डाक कांवरिया भी बाबा की नगरी पहुंचने लगे, इस दौरान जिला प्रशासन और सेवा दल के सदस्यों ने मंदिर से लेकर पूरे कांवरिया पथ तक कांवरियों की सेवा में लगे रहे l
मुजफ्फरपुर से और अधिक धार्मिक समाचारों और त्योहारों के अपडेट्स के लिए बने रहें l
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.