मीनापुर। सिवाइपट्टी पुलिस ने शराबियों के खिलाफ पांच गांव में विशेष छापामारी अभियान चला कर गुरुवार को 13 शराबियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से की जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। जेल भेज गये लोगों में सुरजन पकड़ी के इन्द्रजीत राय, रामनगर के ओम प्रकाश प्रसाद, रामानंद साह, बनघारा के अमरेन्द्र सहनी, मुकेश कुमार, किशोर सहनी, सूरज सहनी, हीरालाल सहनी, सिवाइपट्टी के चंदन महतो, रंजीत चौधरी, मुकेश चौधरी व तरियानी थाना के छोटी नरवारा गांव के रंजन कुमार व रमा राय को सिवाइपट्टी बाजार पर शराब पीकर हंगामा करते पुलिस ने दबोचा है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.